शिवपुरी। राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण करने हेतु आज आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी के नेतृत्व में सभी जिला अधिकारी खनियांधाना जनपद पंचायत के ग्राम गूडर में पहुंचकर गांव का भ्रमण कर समस्याओं को सुना और निराकरण की कार्यवाही भी की। जिला अधिकारीगण जिला मुख्यालय पोलोग्राउण्ड शिवपुरी से एकत्रित होकर एक ही बस से आज खनियांधाना के लिए रवाना हुए।
जहां वे सभी अधिकारी बिना पूर्व सूचना के ग्राम गूडर पहुंचे। संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा गांव का भ्रमण कर उनके विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों से ली और उनकी समस्याओं को सुना तथा निराकरण की भी कार्यवाही की। इस दौरान वनमण्डलाधिकारी लवित भारती, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी.वर्मा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी पिछोर यू.एस.सिकरवार सहित जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गूडर में संचालित कक्षाओं का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं को पढ़ाई-लिखाई की जानकारी ली। उन्होंने कक्षा 7 की छात्रा कु.प्रीति लोधी, कु. छाया लोधी, छात्र पुष्पेन्द्र, सतेन्द्र एवं दीपक लोधी से गणित, अंग्रेजी एवं संस्कृत भाषा के पाठ पढ़वाए, बच्चों द्वारा संतोषजनक जबाव देने पर प्रोत्साहन स्वरूप पेंसिले भेंट की।
इसी प्रकार कक्षा 10 के छात्र सतेन्द्र पाल के विज्ञान विषय में प्रतीकों की जानकारी ली। उन्होंने कु. रागिनी अहिरवार से अंग्रेजी का पाठ, कु.सोनिया केवट से गणित के सवाल भी हल कराए। इस दौरान कलेक्टर ने हाईस्कूल में देर से आने वाले दो शिक्षक की वेतनवृद्धि रोकी, जबकि हायर सेकेण्डरी स्कूल में कार्यरत 6 अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। हाईस्कूल के कक्षा 10 वीं में व्यवस्थित ब्लैक बोर्ड न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बड़ा बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सुनी समस्याएं
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल गूडर के प्रांगण में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए शिवदयाल जाटव की जमीन का पुन: सीमाकंन करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को समझाईस देते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को पढऩे हेतु स्कूल अवश्य भेजे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी.वर्मा ने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीणों की समस्याए सुनने एवं उनके निराकरण हेतु जिला अधिकारी आज आपके गांव में पहुंचे है। आप अपनी समस्याओं को उनके सामने नि:शंकोच होकर रखे और अपनी बात बताए।