6 लाख का फलदान लेकर शादी से मुकरे ससुराली, 4 पर मामला दर्ज

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिले की पिछोर तहसील से आ रही हैं जहां पिछोर के जराय गांव की युवती की सगाई भोपाल में हुई थी। पिता ने छह लाख रुपए का फलदान दिया था। जिससे मंगेतर व होने वाले सास-ससुर की नीयत खराब हो गई। दहेज में कार व दो लाख रुपए मांगने लगे। युवती शुक्रवार को थाने पहुंच गई और दमाद सहित उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कराया है।

जानकारी के अनुसार पिछोर अनुविभाग के जराय गावं में रहने वाली अखिलेश (24) पुत्री दशरत जाटव निवासी जराय तहसील पिछोर की सगाई 24 मार्च 2018 को पिछोर की मुरली वाटिका में हुई थी। रिंग सेरेमनी में अखिलेश के पिता ने छह लाख का फलदान दिया था। सगाई के एक साल बाद शादी की बात तय हुई थी।

लेकिन सगाई के बाद अखिलेश का पिता कई बार भोपाल गया। इस दौरान शादी की बात टालते रहे। मंगेतर ने शादी करने से इनकार कर दिया। फरियादिया अखिलेश का आरोप है कि फलदान के अलावा कार व दो लाख रुपए नगद मांग रहे थे। पुलिस ने आरोपी मंगेतर मुकेश जाटव, उसके पिता रमेश जाटव, मां रति बाई जाटव व मामा दयाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।