शिवपुरी। अगस्त के इस महिने सरकारी 10 अवकाश होगें,रक्षा बंधन 15 अगस्त को होने के कारण 1 अवकाश कम हो गया,नही तो इस माह 11 अवकाश होतें,कल से 4 दिन सरकारी कामकाज बंद रहेगा,क्यो की लगातर 4 छुटिटया पड रही है।
हाल ही में सरकार ने 9 अगस्त को सामान्य अवकाश घोषित कर दिया है। इस दिन आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। शिवराज सरकार ने इसे एच्छिक अवकाश के रूप में स्वीकृत किया था। तो शुक्रवार को छुट्टी के बाद अगले दिन द्वितीय शनिवार की छुट्टी रहेगी।
फिर11 अगस्त को रविवार और 12 अगस्त को ईद रहेगी। इस तरह चार दिन लगातार छुट्टियों में बीत जाएंगे। उधर दो दिन यानि 13-14 को ऑफिस खुलेंगे और गुरुवार यानि 15 अगस्त एक बार फिर छुट्टी। 16 अगस्त को भुजरिया पर्व की वजह से छुट्टी जैसा ही माहौल रहेगा।
उधर छुट्टियों का एक और सिलसिला अगस्त के दूसरे पखवाड़े में आएगा। शुक्रवार यानि 23 अगस्त को जन्माष्टमी मनेगी। अगले दिन चौथा शनिवार है तो बैंक व अन्य सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे और अगले दिन रविवार की छुट्टी रहेगी ही। कुल मिलाकर अगस्त माह में इतनी अधिक मात्रा में छुट्टी मिल रही हैं। इससे छात्र और कर्मचारी वर्ग खुश है।
कैंलेंडर से देखें कब, कौन सा पर्व और छुट्टी
4 रविवार : 4, 11, 16, 25 अगस्त ,2 शनिवार : 10 एवं 24 अगस्त ,आदिवासी दिवस : 9 अगस्त,बकरा ईद : 12 अगस्त ,रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस : 15 अगस्त ,जन्माष्टमी : 23 अगस्त