शिवपुरी। तुलसी आश्रम के महामण्डलेश्वर पुरूषोत्तम दास की महाराज के नेतृत्व में जानकी सेना के द्वारा कश्मीर से धारा ३७० व ३५ ए के हटाए जाने की खुशी में शहर के हृदय स्थल माधव चौक पर मिठाई का वितरण किया गया। साथ ही भारत माता की जय वंदेमातरम के नारों से माहौल को गुंजायमान कर दिया।
चौराहे से गुजरने वाले नागरिकों को कश्मीर से 370 हटाए जाने की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर मदद बैंक के बृजेश सिंह तोमर जानकी सेना अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, कन्हैया रावत, प्रमोद श्रीवास्तव, देवेन्द्र सिंह रावत, धर्मेन्द्र रावत, बहादुर सिंह रावत, बृजेश रावत, धीरज शर्मा, मुकेश चौधरी, आयुष शर्मा, लालू शर्मा, राजकुमार शर्मा, योगेश खटीक के साथ जानकी सेना सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।