शिवपुरी | रविवार शाम 4.30 बजे आई तेज बारिश के बाद शहर के मुख्य मार्ग राजेश्वरी रोड और गुरुद्वारा रोड दो भागों में बंट गई। यहां 2 महीने पहले सीवर की खुदाई हुई थी और इस खुदाई के बाद यहां सिर्फ मुरम भरा गया, बोल्डर नहीं डाले गए।
इस कारण रात 8 बजे तक यहां से यातायात बंद रहा जो रात 10 बजे खोला गया। खास बात यह है कि सड़क धंसने के बाद स्थानीय निवासियों ने पीएचई के ईई बाथम को कई फोन लगाए, पर रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद नपा और पुलिस को सूचना विधायक प्रतिनिधि रत्नेश जैन ने दी। इसके बाद यहां स्टॉपर लगाकर यातायात डायवर्ट किया गया।
गुरुद्वारा चौराहे से राजेश्वरी रोड जाने वाले मार्ग पर सीवर खुदाई के लिए पूर्व में खोदी सड़क धंस गई, उसे देखते उप पुलिस अधीक्षक गजेंद्र कंवर।