पोहरी। जिले के पोहरी के बैराड़ रोड़ पर बीती रात्रि पुलिस ने एक लीलैण्ड ट्रक में निर्दयतापूर्वक भरकर ले जाए जा रहे 19 ऊंटों को मुक्त कराया है और मौके से दो आरोपी साजिद पुत्र कमरूद्दीन मुसलमान और मुस्तकिन पुत्र अजीन मुसलमान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उक्त ट्रक को भी जप्त कर लिया है
जिसमें ऊंटों को ले जाया जा रहा था। आरोपियों ने ऊंटों के पैर बांध दिए थे और उन्हें ट्रक में ठूंस-ठूंसकर भर दिया था जिससे ऊंटों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 11,6,6,(क),10,म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं 66,192 मोटर गाड़ी अधिनियम 1954 के तहत कायमी कर ली है।