दोस्त के 18 लाख रूपए लेकर फरार होने वाला पुलिस ने धरा | kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। बिगत माह शिवपुरी के एक व्यक्ति द्वारा कोलारस मे रहने वाले साले को देने के लिए अपने दोस्त को 18 लाख रुपये दिए थे जिसे पुलिस ने बुधवार को हिरासत मे ले लिया है। जानकारी के मुताबिक शिवपुरी निवासी सचिन गुप्ता से कोलारस में रहने वाले उसके साले अभिषेक ने रुपए मांगे थे।

सचिन ने अपने साले को 18 लाख रुपए 10 जनवरी 2019 को दोस्त सौरव जैन निवासी शिवपुरी के हाथों भिजवा दिए। सौरव इंदौर में निवासी करता है। इसलिए सौरव ने 18 लाख कोलारस में अभिषेक को ना देते हुए सीधा इंदौर चला गया। उसके बाद से लगातार सचिन गुप्ता अपने 18 लाख रुपए सौरव जैन से मांग रहा है।

सुनवाई नहीं होने पर सचिन ने न्यायालय की शरण ली थी। न्यायालय जेएमएफसी मोनिका आध्या ने कोलारस थाना पुलिस को प्रकरण पंजीबद्ध करने के निर्देश जारी किए थे। न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरोपी सौरव जैन के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा पंजीबद्ध कर लिया था। जिसे इंदौर पुलिस ने पकड लिया एवं कोलारस पुलिस को सौंप दिया।