शिवपुरी। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित म.प्र. राज्य पुरूष क्रिकेट अकादमी शिवपुरी की प्रतिभा चयन का आयोजन श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर, जाधव सागर के पास पुरानी शिवपुरी में दिनांक 07.08.2019 को जबलपुर संभाग के 14 से 21 वर्ष के खिलाड़ियों की आयोजित की गई।
जिसमें जबलपुर संभाग अंतर्गत जिला छिन्दवाड़ा से 38, डिण्डौरी से 03, सिवनी से 05, जबलपुर से 38, मण्डला से 01, कटनी से 21, नरसिंहपुर से 06, बालाघाट से 08 इस प्रकार कुल 120 बालक खिलाड़ियों ने प्रतिभा चयन में भाग लिया।
प्रतिभा चयन म.प्र. के दो वरिष्ठ रणजी ट्राफी खिलाड़ियों एवं खेल विभाग के प्रशिक्षकों द्वारा इस चयन स्पर्धा में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है। संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी एम.के.धौलपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जबलपुर संभाग के सभी जिलों के खिलाड़ियों को चयन स्पर्धा में भाग लेने का मौका दिया गया।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कल दिनांक 08.08.2019 को प्रातः 7.00 बजे से रीवा एवं शहडोल संभाग के समस्त जिले के खिलाड़ियों की चयन ट्रायल श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में आयोजित की जायेगी।