शिवपुरी। जिले में मेडीकल कॉलेज बनने के बाद अब दिन ब दिन शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार देखने को मिल रहा हैै। लगातार शहर में अच्छे स्वास्थ्य के लिए एक से एक बढकर प्रायवेट चिकित्सालय खुल रहे है। परंतु शासकीय अस्पताल की हालात अभी भी बत्तर है। इसी के चलते अब प्रायवेट डॉक्टरों का रूझान शिवपुरी की और देखने को मिल रहा है। जिसके चलते अब शहर के वरदान चिकित्सालय में ग्वालियर के बिरला अस्पताल के डॉक्टर चिकित्सा शिविर में आ रहे है। यह शिविर निशुल्क होगा।
बरदान चिकित्सालय के डॉक्टर महेन्द्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह शिविर बीआईएमआर हॉस्पीटल सूर्य मंदिर रोड मुरार के विशेषज्ञों द्धारा नि:शुल्क सुपर स्पेशलिटी परामर्श एवं जांच शिविर रखा गया है। जिसमें हदय रोग विशेषज्ञ डॉॅ आकाश मोदी एमडी डीएम,डॉ गौरव अग्रवाल कैंसर रोग विशेषज्ञ एम एस डीएनएस,डॉ अभिनव रैना डीएम न्यूरोलॉजी विभाग निशुल्क मरीजों का इलाज करेंगे। शिविर में ब्लड प्रेशर,ब्लड सुगर,इसीजी की जांच नि:शुल्क की जाएगी। यह शिविर शिवपुरी के महाराणा प्रताप कॉलोनी में स्थिति वरदान हॉस्पीटल में आयोजित किया जा रहा है।