कोलारस। खबर कोलारस विधानसभा क्षेत्र से आ रही हैं कि इंदार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक संदिग्ध बाईक सवार का पीछा करते हुए पुलिस की डायल 100 पलट गई। बताया गया हैं कि इस दुर्घटना में गाडी के छतिग्रस्त होने की खबर आ रही हैं तो वही डायल 100 में सवार सभी स्टाफ सुरक्षित हैं।
जानकारी के अनुसार कोलारस के इंदार थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदार पुलिस की डायल 100 के स्टाफ ने गश्त के दौरान इंदार खतौरा चौराहे से जा रहे एक बाइक सवार को रात के लगभग 3 बजे रोका तो चालक ने पिरोठ जाने की बात कही बाइक चालक ने बाइक की स्पीड तेज कर भाग गया एवं वह पीरोठ की तरफ ना जाते हुए बिजरोनी की तरफ भागने लगा।
जिससे पुलिस को शक हुआ की यह कोई वारदात को अंजाम दे सकता है तभी डायल 100 चालक ने बाइक का पीछा करते हुए बाइक चालक ओर डायल 100 में लगभग 100 से 200 मीटर की दूरी थी जैसे ही डायल 100 बिजरौनी रोड पर बनी पुलिया के पास असंतुलित होकर पलट गई गई डायल 100 में सवार asi राधा कृष्ण बंजारा आरक्षक विनय सिंह चालक मोनू शर्मा नगर रक्षा समिति सदस्य अनिल चंदेल सभी चार ही लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।