शिवपुरी। वैभव पब्लिक स्कूल शिवपुरी में शनिवार को ग्रीन डे कार्यक्रम मनाया गया। ग्रीन डे के अवसर पर अधिकतर बच्चे हरे रंग की ड्रेस में ही स्कूल आए। कई बच्चो ने आज ग्रीन डे के अवसर पर ग्रीन डे पर आधारित फैन्सी ड्रेस प्रतोयगिता में भाग लिया। बच्चो ने ग्रीन कलर की ड्रेस की थीम में अलग-अलग तरह के केरेक्टर जैसे तोता,पेड,सब्जी फल आदि बनकर प्रकृति को बचाने और जागरूक होने का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम में कक्षा 2 एंव कक्षा 3 के छात्र छात्राओ द्धारा एक नृत्य के माध्यम से पर्यावरण को बचाने के लिए पोलिथिन की जगह कपडे के थैले का उपयोग करके प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण में सहयोग करने की अपील की गई। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए स्कूल स्टाफ भूमिका शर्मा, नेहा शर्मा, अंजलि, सपना पाराशर, भावना चंदेल, प्रियंका शाक्य, काजल, नेहा जाट, पलक जैन एक सुनीता रावत ने अपना योगदान दिया और छात्र-छात्राओ को पर्यावरण का महत्व समझाया।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल की संचालिका नीतू गुप्ता ने अभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पेड तो अवश्य लगाना चाहिए। बच्चो को बताया कि अपने जन्मदिन पर अपने मम्मी पापा से कहे के वे एक पौधा उनके उपहार स्वरूप लगाए। जिससे पर्यावरण में प्रदूषण कम होगा। इस मौके पर बच्चो को यह बताया गया कि पेडो से वायु प्रदुषण दूर होता हैं,और बारिश भी ज्यादा होती हैं इसलिए पेडो को काटने से बचाना चाहिए और नये पेड पौधे अवश्य लगाना चाहिए।