शिवपुरी। दो दिन पहले इंदौर जाते समय दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सीएमओ केेके पटेरिया को होश आ गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उनका इलाज गुना के सहयोग अस्पताल मेें चल रहा है।
दुर्घटना में सहायक यंत्री साहिल मेेंदीवाला भी घायल हुए हैं, उनके हाथ और पैर में फैक्चर है तथा उन्हें गुना से शिवपुरी ले आया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। दुर्घटना में ड्रायवर बंटी सक्सैना की मौत हो गई थी। वह नगर पालिका में संविदा कर्मचारी के पद पर पदस्थ था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका शिवपुरी के सीएमओ पटेरिया एई सहित इंदौर में रैन वाटर हारवेंस्टिंग की कार्यशाला में भाग लेने के लिए नगर पालिका में अनुबंध पर लगी गाड़ी आर्किटा में सवार होकर जा रहे थे। गाड़ी नपा में पदस्थ ड्रायवर बंटी सक्सैना चला रहा था।
बीनागंज के पास कार का पिछला टायर पंचर हो गया। चूकि गाड़ी अत्यंत तेज गति में थी, इस कारण ड्रायवर गाड़ी पर संतुलन बैठालने में असफल रहा और गाड़ी पलटने से ड्रायवर की मौत हो गई और सीएमओ तथा एई गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के कई घंटों तक सीएमओ पटेरिया को होश नहीं आया था।