शिवपुरी। विगत दिवस गुना जिले के बीनागंज में हुई सडक़ दुर्घटना में नगरपालिका में पदस्थ ड्रायवर बंटी सक्सैना की मौत हो गई थी जबकि सीएमओ केके पटेरिया और एई साहिल मेदावाला गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ड्रायवर बंटी सक्सैना की मौत होने पर नगरपालिका में कल उन्हें भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित की गई तथा शोक सभा में दो मिनट का मौन धारण किया गया। साथ ही नगरपालिका के पार्षदों और ठेकेदारों से आर्थिक सहयोग की अपील भी की गई।
कल नगरपालिका में नपा उपाध्यक्ष अनिल शर्मा अन्नी सहित पार्षदों व नगरपालिका कर्मचारियों ने शोक संवेदना व्यक्त कर मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। इसके बाद सभी उपस्थित कर्मचारियों, पार्षदों और ठेकेदारों से मृतक की आर्थिक सहायता के लिए सहयोग राशि इकट्ठा करने की अपील की। दुर्घटना में घायल सीएमओ पटेरिया और सहायक यंत्री मेदावाला की हालत अब सुधर रही है।