दुकान की दीवार तोड़कर चना व उड़द चोरी | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर टोंगरा रोड़ पर स्थित गल्ले की दुकान के पीछे की दीवार तोडक़र अज्ञात चोर वहां से 16 क्विंटल चना और 6 क्विंटल उड़द चोरी कर ले गया। जिसकी जानकारी शुक्रवार की सुबह दुकान मालिक को उस समय लगी जब वह अपनी दुकान खोलने वहां पहुंचा। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि की धारा 457, 380 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार जगदीश पुत्र मुंगा राठौर निवासी राठौर मोहल्ला मनियर की गल्ले की दुकान रातौर की  पुलिया के पास स्थित है जिसमें उसका गल्ले का सामान रखा हुआ था। शुक्रवार की शाम वह दुकान बंद कर अपने घर चला गया। इसी दौरान कोई अज्ञात चोर ने दुकान के पीछे की दीवार तोड़ दी और वहां रखा 16 क्विंटल चना और 6 क्विंटल उड़द कीमती 55 हजार रूपए चोरी कर ले गया।