शिवपुरी। सुरवाया थाना क्षेत्र में भड़ाबावड़ी के पास शिवपुरी झांसी रोड़ पर मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल भगत पुत्र भगत पुत्र काशीराम आदिवासी की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी मोटरसाइकिल चालक विकास पुत्र सरदार सिंह रावत निवासी नरेंद्र नगर शिवपुरी के विरूद्ध भादवि की धारा 304ए का मामला कायम कर लिया।
जानकारी के अनुसार आरोपी विकास रावत अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 33 एमजी 5206 से घटनास्थल के नजदीक काफी तेज गति से गुजर रहा था उसी समय फरियादी भगत सिंह आदिवासी वहां से गुजरा और मोटरसाइकिल चालक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उक्त दुर्घटना 20 अप्रैल 2019 की थी। मृतक भगत आदिवासी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तीन महीने बाद उसकी मौत हो गई।