तीन दिन पहले सूंड से बहे बदरवास के आकाश का शव सिलपरी में मिला | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते तीन दिन पूर्व पानी में वहें आकाश गर्ग का आज तीन दिन बाद शब ग्राम सिलपरी में जाकर मिला है। इस मामले को लेकर बीते तीन दिन से सिरसौद थाना पुलिस और होम गार्ड की टीम रेश्क्यू कर रही थी। परंतु युवक का कोई पता नहीं चला। आज इस मामले की सूचना ग्राम सिलपरी के एक युवक ने पुलिस को दी।  

विदित हो कि बदरवास थाना क्षेत्र निवासी आकाश पुत्र जगदीश गर्ग उम्र 22 साल अपने दोस्त के साथ डाबरपुरा से लौट रहा था। तभी रात्रि में सूढ के पास नाले को पार करते हुए नाले में बह गया था। जिसकी आज लाश मिली है।