भ्रामक खबरों से आहत सिंधिया ने कहा, मैने बंगला खाली कर दिया हैं | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। गुना शिवपुरी के पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रेस बयान में कहा है कि वह 27 सफदरगंज स्थित बंगला पहले ही  खाली कर चुके हैं। इसके  बाद भी उनके विषय में भ्रामक खबरें  प्रचारित करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह कहा जा रहा था कि सिंधिया ने बंगले को यथावत बनाए रखने के लिए आवेदन दिया है जिससे सिंधिया ने इंकार किया है।

ज्येातिरिादित्य सिंधिया ने बयान में कहा है कि वह हमेशा नियम, कानून का पालन करने वाले नागरिक रहे हैं। 23 मई को आए जनादेश को पूरी  विनम्रता से स्वीकार करते हुए  मैंने सरकार  द्वारा प्रदत्त बंगले को खाली करने की प्रक्रिया शुरू कर दी  थी। मेरा कभी भी किसी भी जगह  पर अनाधिकृत  रूप से रहने का  इरादा  नहीं रहा है।

सिंधिया ने उस रिपोर्ट को खारिज  कर दिया जिसमें कहा गया था कि उन्होंने दिल्ली में बंगले के आवंटन को बरकरार रखने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया है। सिंधिया का कहना है कि सरकार द्वारा जारी किए गए कागजात में कुछ बकाया नहीं  होने संंबंधी प्रमाणपत्र यह साबित करते हैं कि  मैंने बंगला खाली कर दिया गया है। मैं सदैव से नियम कानून से बंधा रहा हूं और उनका पालन करने  वाला जिम्मेदार  नागरिक रहा हूं। मेरे बारे में इस तरह की खबरें प्रचारित करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।