शिवपुरी। आज सुबह पत्रकार विजय शर्मा तुलसी नगर स्थित मकान पर हुए हमले के मामले में शहर के समस्त पत्रकार एकजुट नजर आए जिन्होंने एक जुट होकर आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पत्रकारों ने मांग की कि कोलारस में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करना अतिक्रमणकारियों नागबार गुजरा जिसे लेकर अब अतिक्रमणकारी बौखलाकर आज शिवपुरी में तुलसीनगर स्थित पत्रकार विजय शर्मा के निवास पर पहुंचे और यहां उन पर जानलेवा हमला बोल दिया।
इतना ही नहीं उनके घर में रखी सामान को भी आरोपियों ने तोड़ कर बाहर फैंक दिया। इस हादसे से पत्रकार के परिजन सदमे में आ गए हैं। वह अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जिसे लेकर आज सभी पत्रकारों ने एक जुट होकर पुलिस अधीक्षक से पत्रकार की जानमाल की ज्ञापन देकर सुरक्षा की मांग की। इतना ही नहीं आरोपियों द्वारा षड्यंत्र पूर्वक फरियादी पर झूठा प्रकरण दर्ज न करा सके। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कोई भी झूठा मुकदमा दर्ज नहीं होने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन देने वालों में संजय बेचैन, के.के. दुबे,सतेन्द्र उपाध्याय, राजकुमार शर्मा, गुड्डू खान, इस्लाम शाह, धु्रव शर्मा योगेन्द्र जैन, नेपाल, नरेन्द्र शर्मा, लालू शर्मा, राम यादव, राजू ग्वाल, टिंकल जोशी, राहुल अष्ठाना, पवन राठौर, बंटी धाकड़, मणिकांत शर्मा, राहुल रावत, अन्नू श्रीधर, साकिर मामू, अजयराज सक्सेना, मुकेश रघुवंशी, मोन्टू तोमर, दीपक अग्रवाल,रोहित मिश्रा, उत्कर्ष बैरागी, दिवाकर शर्मा, प्रदीप राठौर आदि पत्रकारगण उपस्थित थे।