भोपाल। शिवपुरीवासियों को खुश होने का एक और कारण उपस्थित हुआ है। यह स्वप्न धरा पर कब अवतरित होगा कोई नहीं कह सकता परंतु हां चंदा मामा की तरह एक प्यारा सा ख्वाब सरकार की तरफ से दिखाया गया है। भोपाल एवं इंदौर के साथ या उनके बाद ग्वालियर को मेट्रोपोलिटन क्षेत्र घोषित किया जाएगा। मेट्रोपोलिटन क्षेत्र ग्वालियर में में भिंड, मुरैना, श्योपुर, डबरा, ग्वालियर, शिवपुरी और दतिया शामिल रहेंगे। यह बिल्कुल दिल्ली एनसीआर के जैसा होगा, शायद ग्रेटर ग्वालियर या कुछ और नाम दिया जा सकता है। फिलहाल इस स्वप्न का आनंद उठाइए क्योंकि अभी तो इंदौर और भोपाल ही मेट्रोपोलिटन नहीं बने हैं और जो सरकार 7 महीने में यह तय नहीं कर पाई कि 12वीं के मेरिट छात्रों को लैपटॉप देना है या स्कूटी उससे क्या उम्मीद कि वो कभी मेट्रोपोलिटन विकसित कर पाएगी।