शिवपुरी। प्रदेश के समस्त जिलों में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ 01 अगस्त 2019 से किया जाएगा। विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किए जाएगें।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने कार्यक्रम के सफल कियान्वयन हेतु जिला पंचायत शिवपुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचपी वर्मा को संपूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी एवं समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सहयोगी अधिकारी नियुक्त किया है।