शिवपुरी। फिजीकल थाना क्षेत्र के करबला में पंचकुटी मंदिर के पास एक युवक की लाश पानी में तैरती हुई मिली जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। फिजीकल थाना प्रभारी दीप्ती तोमर का कहना है कि लाश की स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लाश एक दिन पुरानी है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई है। पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है और मृतक की शिनाख्ती के प्रयास शुरू कर दिए हैं वहीं मर्ग की कायमी भी पुलिस ने कर ली है।