कलेक्टर ने SDM कार्यालय सहित पवा का किया निरीक्षण, पवा को पर्यटन से करें विकसित | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय पोहरी एवं तहसील कार्यालय पोहरी और बैराड़ का वार्षिक निरीक्षण कर लंबित न्यायालयीन प्रकरणों, जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाईन, सीमांकन, बंटवारा, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के आवेदन, जय किसान फसल ऋण माफी योजना आदि की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए।

भ्रमण के दौरान पर्यटन स्थल पवा का निरीक्षण कर प्राकृतिक सौंदर्यता को देखते हुए पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर आर.एस.बालोदिया, अनुविभागीय दण्डाधिकारी पोहरी मुकेश सिंह सहित अधिकारीगण साथ थे।

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने आज पोहरी अनुभाग के भ्रमण के दौरान पोहरी तहसील में स्थित धार्मिक सिद्ध क्षेत्र पर्यटक स्थल पवा जो अपने प्राकृतिक जलप्रपात एवं प्रसिद्ध सिद्ध स्थल प्राचीन मंदिर का अवलोकन कर जिला टूरिज्म प्रमोशन काउन्सिलिंग के सहयोग से पवा पर्यटन क्षेत्र को पर्यटक की दृष्टि से विकसित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने पर्यटन स्थल पवा के संबंध में अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि पवा धार्मिक सिद्ध एवं पर्यटक स्थल होने के नाते पर्यटन की काफी संभावनाए है। इस स्थल को पर्यटन की दृष्टि से ध्यान में रखते हुए इसे विकसित किया जा सकता है। इसके आने एवं जाने हेतु बमरा बेसी रोड़ से पवा एप्रोच रोड़ और बसई कोलारस जनपद को जोड़ा जाए।

उन्होंने नदी के ऊपर पैदल पुल पर्यटकों के साइडसीन हेतु रेलिंग, खानपान के लिए केन्टिन और जनसुविधा की दृष्टि से शौचालय एवं चेंजिग रूम बनाने, पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किचिन सेड आदि के कार्य किए जाने के साथ पवा पर सुरक्षा के भी समूचित प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला पर्यटन सहकारी संस्था के अध्यक्ष तथा म.प्र.टूरफेड के डायरेक्टर अरविंद सिंह तोमर ने भी पवा पर्यटन स्थल के संबंध में भी जानकारी दी और बताया कि पवा में बहने वाली रेंपी नदी पर स्टाॅप डेम बनाकर स्थानीय पर्यटन को और बढ़ाया जा सकता है।

कलेक्टर ने बीमार शिशु को त्वरित भर्ती कराया चिकित्सालय

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी पोहरी अनुभाग के अपने भ्रमण के दौरान पवा में कोलारस जनपद की ग्राम बसई निवासी राजकुमारी पत्नि वकील आदिवासी अपने तीन माह के बीमार विवेक को लेकर पहुंची। कलेक्टर ने महिला से शिशु के संबंध में जानकारी लेते हुए महिला ने बताया कि उसका तीन माह का शिशु बीमार है और पोहरी उपचार हेतु ले जाना चाहती है। कलेक्टर ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी श्री अमित यादव को तत्काल शिशु को माँ के साथ शासकीय चिकित्सालय पोहरी में भर्ती कर समुचित ईलाज कराने के निर्देश दिए।