शिवपुरी। पिछोर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आज पिछोर पत्रकार संघ द्वारा स्व. पत्रकार नीरज पंसारी की प्रथम पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें तहसील के पत्रकारों के अलावा कई समाजिक संगठनों एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढचढक़र भाग लिया। बताया गया है कि ब्लॅड कैम्प मेें इतना ब्लड जमा किया गया। जिससे 60 एनीमिक बच्चों की जान बचाई जा सकती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चला। जिसमें स्वेच्छा से लोगों ने रक्तदान के प्रति उत्साह दिखाकर स्व. पत्रकार नीरज पंसारी को अपनी भावभीनी श्रृद्धाजंलि अर्पित की। खासकर भौंती शाखा के स्वयं सेवकों ने रक्तदान करके इस पुण्य कार्य का लाभ उठाया।