करैरा। जिले के करैरा के ग्राम टोडा में स्थित महाकाली ढाबे के पास बिजली चली जाने पर खंभे पर लाईट जोडऩे आए विद्युतकर्मी के साथ गांव के एक युवक ने मारपीट कर दी। आरोपी इस बात से नाराज था कि बिना सूचना के बिजली कैसे बंद कर दी जाती है। पुलिस ने इस मामले में पीडि़त विद्युतकर्मी की रिपोर्ट पर से भादवि की धारा 353, 323, 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार टोडा गांव में फाल्ट होने के कारण बिजली चली गई थी जिसकी शिकायत बिजली विभाग को प्राप्त हुई तो लाइनमैन और हैल्पर सत्तार पुत्र समद खान निवासी राधाकृष्ण मंदिर के पास दिनारा बिजली ठीक करने पहुंचा जहां सत्तार खंभे पर चढक़र तार लगा रहा था। इसी दौरान आरोपी अखिलेश यादव निवासी काली पहाड़ी वहां पहुंचा और उसने सत्तार के खंभे से उतरकर आने पर विवाद शुरू कर दिया।
आरोपी सत्तार से पूछ रहा था कि बिना किसी सूचना के बिजली कटौती कैसे कर दी जाती है और देखते ही देखते आरोपी ने अपना आपा खो दिया और सत्तार के साथ मारपीट पर उतारू हो गया। किसी तरह पीडि़त आरोपी से छूटकर वहां से भागा और सीधा थाने पहुंच गया जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज कर लिया है।