शिवपुरी। फिजीकल थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी क्वार्टर में रहने वाले 59 वर्षीय ओमप्रकाश शर्मा के साथ मोहिनी सागर कॉलोनी में रहने वाले दो आरोपी सचिन गुर्जर और अमन श्रीवास्तव ने मारपीट कर दी और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। साथ ही आरोपियों ने उस पर न्यायालय में उनके खिलाफ बयान दर्ज कराने से भी रोका। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 195क, 294, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।
जानकारी के अनुसार आरोपी सचिन गुर्जर व अमन श्रीवास्तव दो माह पूर्व हुए एक मामले में आरोपी बनाए गए थे जिसमें ओमप्रकाश पुत्र नरहरि प्रसाद शर्मा का दामाद गवाह था और उसको आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में बयान देने थे, लेकिन बयान देने से पूर्व ही आरोपियों ने ओमप्रकाश पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और कल शाम करीब 7 बजे दोनों आरोपी उनके घर पहुंचे जहां उन्होंने ओमप्रकाश से कहा कि वह अपने दामाद को उनके खिलाफ बयान देने से रोक दें, लेकिन जब ओमप्रकाश ने ऐसा करने से मना कर दिया तो आरोपियों ने उनके साथ गाली गलौच करते हुए उसे धमकी दी ओर उसके साथ मारपीट कर दी।