नरवर। मगरौनी म.प्र. नरवर इकाई के पेंशनर्स अध्यक्ष एस.एस. कुशवाह, हाजीसमद खां, बैजनाथ शर्मा, हरगोविन्द शर्मा, नाथूराम मिश्रा, लखन कुशवाह तथा के.एन पाठक, रामबाबू झा, एलसी करण आदि राज्य शासन के पेंशनरों ने सीएम को ज्ञापन दिया है।
उनमें प्रमुख मांगें हैं कि कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा घोषणा पत्र में जारी बचन पत्र पैरा 47 के बिन्दु 31, 32, 33, 35 में 1 जनवरी 2016 के पूर्व के पेंशनरों को तत्काल बकाया समय का ऐरियर का भुगतान 4 किस्तों में किया जाए।
पेंशनर्स का स्वास्थ्य बीमा किया जाए। 70 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 20 फीसदी पेंशन में वृद्धि की जाए। केन्द्र की भांति मध्य प्रदेश राज्य के पेंशनर्स को 1 हजार रूपए प्रतिमाह चिकित्सा राशि प्रदान की जाए। पेंशनर्स को जनवरी 2019 से 3 प्रतिशत बीमा की किस्त दी जाए। ताकि कांग्रेस का घोषणा पत्र पूर्ण हो सके।
मगरौनी से बम्हारी तक सडक़ बनाने की मांग
मगरौनी। मगरौनी कांग्रेस नेता एस.एस. कंषाना, केएन पाठक, राहुल पाण्डेय, विवेक पाठक, उदय किशोर पाराशर, परमाल सिंह गुर्जर, रहमान खा आदि ने प्रदेश शासन से मांग की है कि मगरौनी से खोड़ बाबड़ी होते हुए बम्हारी तक पक्की सडक़ बनाई जाए। ताकि ग्रामीणजन मगरौनी-नरवर मुख्यालय से जुड़ जायें। आशा हैं पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा इस ओर ध्यान देंगे।