करैरा। करैरा जनपद कार्यालय करैरा के सामने क्वालिटी स्टोर पर एक किसान की जेब से आठ हजार रुपए चोरी हो गए। दुकान के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाने पर पता चला कि एक किशोर आया और थैले की आढ़ लेकर किसान की शर्ट की जेब में से 8 हजार रुपए पार कर दिए। किसान मामले की शिकायत लेकर करैरा थाने भी पहुंचा।
जानकारी के अनुसार किसान रामकुमार लोधी (55)पुत्र कल्लू लोधी निवासी मटेया-बामौर दो दिन पहले दुकानदार से मूंगफली के पैसे लेने आया था। दुकानदार से पैसे लेकर रामकुमार उसी की दुकान पर ही बैठ गया। इसी दौरान ऊपर की जेब में रखे आठ हजार रुपए गायब हो गए। दुकानदार से दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकवाईं।
तो एक किशोर चुपके से हाथ में थैला लेकर आया। किसान नोट गिनने में व्यस्त था और किशोर ने जेब के आगे थैला अढ़ा दिया और जेब में रखे 8 हजार रुपए पार कर दिए। इस बात की किसान को बिल्कुल भी भनक नहीं लगी।
रविवार को दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिलने पर करैरा थाना पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए किशोर की तलाश शुरू कर दी है।