बैराड़। नगर मे रविवार को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बैराड़ नगर मे बढते नशे के कारोबार व नशे को रोकने के लिए नगर के ठाकुर बाबा मंदिर पर एक बैठक आयोजित की गई। नगर मे बढ़ रहे तमाम तरह के नशीले पदार्थों जैसे स्मैक,नशे के इंजेक्शन आदि के सेवन से युवाओं एवं महिलाओं की जिन्दगी पर पड़ रहे बुरे असर से आने वाली नस्ल बर्बाद होने की स्थिति में है।
इस नशे के बिरोध मे भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक आयोजित की गई जिसके अनुसार समस्त भाजपाई नगरवासियों के सहयोग से एक विशाल आंदोलन के साथ ज्ञापन सौपेंगे। कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि 7 अगस्त 2019 बुधवार को पुराना बस स्टैंड बैराड़ पर एकत्रित होकर बिशाल आंदोलन के साथ तहसीलदार महोदय बैराड़ को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इस बैठक में डॉ तुलाराम यादव, कमलेश तिवारी, धीरज व्यास, प्रदीप त्रिवेदी, हाकिम सिह यादव, राजकुमार शर्मा, राजेश गर्ग, विक्की मंगल, शेलेन्द्र शर्मा, मनीष वंसल, आशुतोष व्यास, श्याम सोनी, सतीश योगी, सोनू जैमिनी,पत्रकार सुनील शर्मा, प्रिंस प्रजापति, योगश बर्मा, आकाश बंसल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।