बैराड। खबर जिले के बैराड़ के सुनार गली की है। जहां रहने वाले दो भाईयों के बीच कल पैतृक मकान के बंटवारे को लेकर झगड़ा हो गया। जहां बड़े भाई ने छोटे भाई की जमकर मारपीट कर दी। पुलिस ने इस घटना में उनकी 80 वर्षीय मां और फरियादी घायल हो गया। पुलिस ने मामले में बड़े भाई के खिलाफ भादवि की धारा 323, 294, 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रामसेवक पुत्र सुखई सेन निवासी सुनार गली बैराड़ और आरोपी बड़े भाई सुरेश सेन का पैतृक मकान बना हुआ है जिसमें दोनों परिवार के साथ निवास करते हैं। बीते लंबे समय से मकान के बंटवारे को लेकर दोनों भाईयों के बीच विवाद चला आ रहा था।
बीते रोज इसी मकान को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और इसी कहासुनी के दौरान आरोपी बड़े भाई सुरेश सेन ने छोटे भाई रामसेवक के साथ गाली गलौच कर दी और जब फरियादी ने आरोपी को गाली देने से रोका तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी। जब झगड़े के बीचबचाव में उनकी 80 वर्षीय मां नब्बोबाई सेन वहां आई तो आरोपी सुरेश ने उनके साथ भी मारपीट कर दी जिसकी शिकायत पीडि़त ने थाने में दर्ज कराई।