शिवपुरी। भारतीय मजदूर संघ की अनुशांगिक संगठन मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की बैठक छावनी क्रमांक 1 में आज आयोजित की गई। बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम की चर्चा की गई।
जानकारी देते हुए राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अजमेर सिंह यादव व सचिव दिलीप शर्मा ने मीडिया प्रभारी मुकेश आचार्य के माध्यम से बताया कि राज्य कर्मचारी संघ द्वारा प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी के निर्देश पर आगामी 8 अगस्त को तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौपा जाएगा।
इसी प्रकार 8 सितम्बर को जिला स्तर पर विशाल धरना प्रदर्शन कर कर्मचारियों की प्रमुख मांगो के निराकरण के लिए कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौपा जाएगा। बैठक मे भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख रमेश शिवहरे, जिलाध्यक्ष बीएमएस हरीश चौबे, विजय पाठक, देवेंद्र भार्गव, प्रमोद मिश्रा, योगेश मिश्रा, अजय श्रीवास्तव, बसंत श्रीवास्तव, हरिशंकर मथनियाँ, देवेश पांडे, परमाल सिंह, पीएल जाटव, आरपीएस राजपूत सहित बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।