शिवपुरी। पोहरी के पावर हाउस के पास झिरी भदरौनी रोड़ पर शुक्रवार की रात पुलिस ने निर्दयतापूर्वक भैंसे भरकर आगरा के बूचडख़ाने ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ लिया और उसमें भरी 41 भैंसों को मुक्त कराकर 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं ट्रक को जप्त कर थाने में रख लिया है।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ म.प्र.प.प.अ. की धारा 11ध, ड़, च, 6, 6(क),10 एमव्हीए एक्ट की धारा 66/192 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रात्रि करीब 9 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि झिरी से एक ट्रक में बड़ी संख्या में भैंसे भरकर ले जाई जा रही हैं इस सूचना पर पुलिस ने झिरी भदरौनी रोड़ पर चैकिंग लगाकर वहां से गुजर रहे ट्रक क्रमांक एमपी 07 जीए 4951 को पकड़ लिया जब ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में 24 भैंसे, एक पडिय़ा व 16 पड़ा ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे।
जिनके मुंह तथा पैर रस्सियों से बंधे थे और वह बिल्कुल भी हिलडुल नहीं रहे थे। साथ ही भैंसों को मुंह बंधा होने के कारण सांस लेने में परेशानी हो रही थी। पुलिस ने भैंस मालिक आमिर खान से भैंसों के परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगे तो वह कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका।
जिस पर पुलिस ने आमिर खान और उसके साथी जाकिर शाह, हसीम खान, जाबिर खान, दिलशाद, शहजाद, श्मशाद, टीपू, सरवर, सिद्धीक खान निवासीगण झिरी को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया। पुलिस ने उक्त भैंसों को मुक्त कराया जिनकी कीमत लगभग 6 लाख 90 हजार रूपए आंकी गई है।