शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के कस्बा दिनारा में 28 और 29 जुलाई की दरमियानी रात कोई अज्ञात चोर फरियादी नीरजानंद उर्फ नीरू पचौरी के घर से 34 हजार रूपए चुरा ले गया।
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध चोरी का मामला दर्ज कर लिया। फरियादी ने बताया कि 28 और 29 जुलाई की दरमियानी रात को लगभग 2:30 से 3 बजे के बीच कोई अज्ञात चोर उनके घर की खिडक़ी तोडक़र अंदर घुस आया और उसने घर में रखे 34 हजार रूपए चुरा लिए।