कोलारस। अभी हाल ही में जिले के कोलारस अनुविभाग मे सबसे बडा घोटाला चना खरीदी में सामने आया है। यहां लगभग सभी बेयर हाउसों में सिंध की रेत मिलाकर चने को शासकीय तोल में तोलकर रखबा दिया है। इस घोटाले में सबसे अहम बात यह सामने आई कि जो भी जांच टीम यहां जांच करने पहुंची पहले तो जांच टीम ने बेयर हाउस के संचालको को कार्यवाही का भय दिखाया। उसके बाद खुद टीम ठंडे बस्ते मे चली गई।
कल तो जो हुआ उसने हर किसी को सौचने को मजबूर कर दिया। कल एसडीएम के नेतत्व में जांच टीम वेयर हाउस तो पहुंची परंतु टीम ने अपनी कार से उतरना तक मुनासिब नहीं समझा और कार में बैठे बैठे ही वेयर हाउस के संचालकों को आदेशित कर दिया कि जाओ और सेंम्पल लेकर आओ। अब वेयर हाउस संचालक अगर सेंपल लेकर आएगा तो जाहिर है कि सही ही सेंपल लाएगा। इस सेंपल को लेकर टीम अपने साथ बापिस आ गई।
विदित हो कि कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वेयरहाउस की जांच के लिए कलेक्टर के निर्देशानुसार एक जांच टीम गठित की गई जिसमें एसडीएम आशीष तिवारी, आईएएस तहसीलदार मधुलिका सिंह तोमर, एसडीईओ, बीईओ, सहित आरआई पटवारी थे जिन्होंने आईएएस तिवारी के नेतृत्व में कोलारस एवं बदरवास के लगभग सभी बेयर हाउसों की जांच की एवं सैंपल एकत्रित किए।
सूत्रों की मानें तो यह जांच एक रस्म अदायगी थी। जिसमें वेयरहाउस के कर्ताधर्ता को सैंपल लाने के लिए कहा जा रहा था अगर बात की जाए खरीदी की तो समर्थन मूल पर की गई खरीदी में जिले भर में कई जगह ,अमानक चना पकड़ा गया है और इन सभी की अगर बारीकी से जांच की जाए तो एक बड़ा घोटाला सामने निकल कर आ सकता है।
नेफेड टीम ने भी की थी जांच
सूत्रों के अनुसार 14 जून को नेफेड की 4 सदस्य टीम के द्वारा कोलारस एवं बदरवास के लगभग सभी वेयर हॉउस की जांच की गई थी। जिसमें श्री गणेशाय नमः,श्री गिर्राज वेयर हाउस, बालाजी वेयरहाउस,जय मां कैला देवी वेयर हाउस, श्री जी वेयर हाउस एवं पचावली शामिल थे सूत्रों की मानें तो मां कैला देवी हॉउस एवं श्री जी वेयरहाउस को छोड़कर कोलारस एवं बदरवास के अंतर्गत आने वाले वेयरहाउस को नेफेड की टीम द्वारा फेल किया गया था। नोडल अधिकारी खरीदी के समय थे विलुप्त सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर की गई खरीदी में हर केंद्रों पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए थे लेकिन नोडल अधिकारी खरीदी केंद्रों पर मौजूद ही नहीं मिले
इनका कहना है
कलेक्टर के निर्देसानुसर आज हमारी टीम द्वारा जाँच की गई कोलारस एवं बदरवास के लगभग सभी वेयर हॉउस का सेम्पल ले लिया है जाँच अभी जारी है।
आशीष तिवारी, एसडीएम,आईएएस