पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम सोनीपुरा से आ रही है। जहां बीते रोज सोनीपुरा गांव का निवासी दीपक पुत्र परसादी आदिवासी उम्र 22 साल अपनी बाईक से कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरपुर में अपनी पत्नि को लेने गया हुआ था। तभी वहां पत्नि को लाने को लेकर युवक का अपने ससुराल पक्ष से विवाद हो गया। यह विबाद इतना बढ गया कि आरोपीयों ने एकराय होकर युवक पर चाकू से हमला बोल दिया।
चाकू युवक के पेट में जाकर लगा। जिसपर से युवक अपने साथी के साथ बमुश्किल पोहरी पहुंचा और पूरे घटनाक्रम बताया। जहां पुलिस ने सबसे पहले युवक को उपचार के लिए उपस्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। उसके बाद युवक के बयानों के बाद पुलिस ने आरोपी रामश्री आदिवासी,कमलेश आदिवासी,जगमोहन आदिवासी और जगमोहन के दोस्त के खिलाफ जीरों पर हत्या के प्रयास की धारा 307,34 ताहि के तहत मामला दर्ज कर असल कायमी के लिए कोलारस थाने भेज दिया।