बैराड। अभी हाल ही में ग्राम मारौरा खालसा में रेत का उत्खनन करते समय रेत की खदान धसक जाने से हुई 4 मौतों के बाद अब पुलिस एक्शन मूड में आ गई है। एक के बाद एक रेत माफियाओं पर पुलिस सिंकजा कसती जा रही है। जिसके चलते अभी दो दिन पहले पुलिस ने तीन बजरी से भरे ट्रेक्टर जप्त किए थे। और आज फिर पुलिस ने दो ट्रेक्टर और एक गिट्टी से भरा डंपर पकडा है।
आज बैराड पुलिस को सूचना मिली कि दो ट्रेक्टर पार्वती नदी से बजरी भरकर बाजार में खफाने आ रहे है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दो ट्रेक्टरों को जप्त किया है। इसके साथ ही पुलिस जब कार्यवाही कर रही थी तभी एक काली गिट्टी से भरा डंपर भी पुलिस को मिल गया।
जिस पर पुलिस ने उक्त डंपर की रॉयल्टी मांगी। तो डंपर का चालक रॉयल्टी नही दिखा पाया। जिसपर पुलिस ने तीनों को जप्त कर माइनिंग को सौंप दिए है।