शिवपुरी। इन दिनों शहर की सडकों पर पसरे अतिक्रमण ने लोगों का निकलना दुलर्भ कर दिया है। जिसके चलते शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रह पी ने रोड पर अतिक्रमण जमाए बैठे लोगों को खदेडने की मुहिम शुरू कर दी है। जिसके चलते आज अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कोर्ट रोड सब्जी मण्डी से प्रारंभ हुई। जिसके चलते सब्जी मण्डी के बाहर खडे ठेले, कोर्ट रोड पर सजने बाली फल मण्डी को हटाया गया।
इस कार्यवाही के बाद अतिक्रमण अमला माधव चौक चौराहे पर पंहुचा वह पर चाय वालों के स्टाल हटाए साथ ही प्रेम स्वीट्स, रिद्धि सिद्धि फ़ास्ट फ़ूड ,मधुरम स्वीट्स,पिकनिक बेकरी के आगे जो सामान रखा था वो भी हटाया गया। माधव चौक से कोर्ट रोड पर जाने के रास्ते पर जो पटवे बैठते ही उनको कल तक का समय दिया है और उनको पुराने बस स्टैंड पर बैठने का कहा। इस अतिक्रमण कर्यवाही में यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव के साथ उनकी टीम और नगरपालिका से गोविन्द भार्गव के साथ उनकी टीम मौजूद रही।