पोहरी जनपद में पेयजल समस्या को लेकर समीक्षा बैठक हुई | Pohri News

Bhopal Samachar
पोहरी। पोहरी विधानसभा क्षेत्र में  इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप है जिसके चलते पोहरी क्षेत्र के कई गाव में पेयजल संकट गहरा रहा है जिसकी जानकारी पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा को लगी जहां आज जनपद पंचायत पोहरी के सभागार कक्ष में 86 ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिवो के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमे दर्जनों ग्राम पंचायतें चिन्हित की जिसमे भीषण गर्मी में पेयजल संकट गहरा रहा हैं।

ऐसे में पोहरी विधायक ने इस समस्या के निराकरण हेतु जहाँ-जहाँ पेयजल संकट है वहाँ नलकूप खनन ओर हैडपम्प लगवाने की बात कही। जिससे पेयजल आपूर्ति पूरी हो सके। इस सत्र में पोहरी जनपद की ग्राम पंचायतों में करीब 300 नलकूप खनन कराने का आश्वाशन दिया। बही सरपंचों ने अपने मानदेय को लेकर विधायक से अबगत कराया कि पिछले 4 बर्षो में मानदेय का भगतां शासन द्वारा नही दिया गया हैं।

जिस पर विधायक ने जनपद कार्यालय के बाबुओ से मानदेय भुगतान नही होने की जानकारी ली जिस पर बाबू ने बताया समस्त ग्रामपंचायत के सरपंचों का भुगतान 4 - 5 दिन में हो जाएगा जिस पर समस्त ग्रामपंचायत के सरपंचों ने तालियां बजाकर विधायक का अभिवादन किया साथ ही ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत कराए गए कर्यो का 5 माह से मजदूरों का भुगतान व लाखो रुपये के व्हाउचर का भगतान अटका हुआ है जिस पर विधायक ने कहा इस संबंध में

जानकारी लेकर शीघ्र ही भगतान करवाने की कार्यवाही करवाऊंगा
विधायक राठखेड़ा ने सभी सरपंच-सचिब से हिदायत देते हुए कहा कि ऐसे आदिवासी जिनके राशनकार्ड दबंग लोगो के पास गिरवी रखे हुए है जिन्हें बापिस करवाया जाए यदि दबंग लोग उनके राशन कार्डों को बापिस नही करते है तो मुझसे तुरन्त संपर्क करे जिससे उन दबंग लोगो के खिलाफ तत्काल बैधनिक कार्यवाही करवाकर जेल भेजा जाएगा। इस अबसर पर पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा,एसडीएम मुकेश सिंह,पीएचई  सहायक यंत्री अनिल ओझा ओर सरपंच-सचिब मौजूद थे।