कोलारस। जिले के जनपद पंचायत कोलारस की ग्राम पंचायत झाड़ेल में खेल मैदान बनाने में फर्जी मास्टर रोल भरकर मजदूरी दर्शा कर रुपए निकाल कर खुलेआम भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया हैं। ग्राम पंचायत के सरपंच सचिवों द्वारा अधिकारियों की मिली भगत के कारण इतने बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा चल रहा है यहां पर मास्टर रोल फर्जी भरकर लगाए गए और मजदूरों के नाम पर रुपया पंचायत के कर्ताधर्ता ओं ने हड़प लिया।
यदि ग्राम पंचायत में बनाए गए खेल मैदान की यदि जानें तो कुछ और ही नजर आती हैं। यहां जेसीबी से गड्ढा खोदे गए हैं परंतु मजदूरों से गड्ढा खोदना दर्शाया जा रहा हैं इसी तरह कान्हा बिल्डिंग मटेरियल के नाम से 129250 रुपए का बिल लगाया जो की पूरी तरह से फर्जी है लोहे के गेट तक का बिल दर्शाया गया है धरातल पर गेट दिख ही नहीं रहे इस तरह फर्जी मास्टर रोल भरकर फर्जी बिल लगाकर शासन के रुपए का बंदरबांट खेल का मैदान बनाने में सरपंच सचिव रोजगार सहायक खुलेआम अंजाम दिया गया।
इतने बड़े फर्जीवाड़े में जनपद पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी तक लिपत नजर आ रहे हैं जिसके चलते कार्यवाही नहीं की जा रही और खेल मैदान कागजों में बनाकर आधा अधूरा छोड़कर रुपया पूरा निकाल लिया गया है इतने बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा पंचायत के कर्ताधर्ताओं ने किया है। इसके बावजूद भी कोई दंडात्मक कार्यवाही नहीं की जा रही यह अपने आप में सोचनीय विषय है।
इनका कहना है
आपके द्वारा मामला ज्ञात हुआ है झाडेल पंचायत में बनाए गए खेल मैदान में फर्जी बिल वाउचर लगाकर फर्जीवाड़ा किया गया है मैं खुद मौके पर जाकर देखूंगी और यदि फर्जीवाड़ा किया गया है तो पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी?
श्रीमती सुमन चक चौहान, जनपद सीईओ कोलारस