धनावत समाज की कुलदेवी के मंदिर पर लोधियों ने कब्जा कर लिया: शिकायत | kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। कोलारस के ग्राम भडौता मुबारिकपुर में स्थित प्रसिद्ध् मंदिर रेशम माता के मंदिर पर लोधियो के द्धारा कब्जा करने का प्रयास किया गया। इस मंदिर की देखरेख कर रहे धनावत समाज ने इसका विरोध किया। बताया जा रहा हैं कि यह मामला कोलारस थाने में पंहुच गया हैं। साथ ही इस मामले में एसपी शिवपुरी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हैं।

जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भड़ौता मुबारिकपुर में कुलदेवी रेशम मैया मंदिर पर पिछले 10 वर्षो से रूपा बेड़िया द्वारा मंदिर की निरंतर पूजा अर्चना करने के साथ निर्माण भी बेड़िया समाज के सदस्यों द्वारा लगातार कराया जा रहा हैं, लेकिन अभी हाल ही में दबंग लोगों द्वारा इन बेड़िया समाज के सदस्यों के साथ मारपीट कर मंदिर पर अवैध रूप से हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिसकी रिपोर्ट कोलारस थाने में की हैं। साथ पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हैं।

विदित हो कि धनावत समाज की कुलदेवी होने के नाते सभी समाज बन्धुओं ने रजामंदी समिति अध्यक्ष के रूप में रूपा बेड़िया चुना गया तब से अभी तक रूपा बेड़िया सभी समाज बन्धुओं से पैसा एकत्रित कर इस मंदिर का भव्य निर्माण कराया गया और उन्हीं की देख रेख में चल रहा हैं। इतना ही नहीं शासकीय पंजीकृत संस्था में भी रूपा बेड़िया का नाम ही अंकित हैं।

जबकि इन दबंग व्यक्तियों द्वारा माता के मंदिर पर अवैध रूप से कब्जा जमाकर उसे वहां से हटाना चाहते हैं और अवैध रूप से कब्जा जमाने में जगदीश लोधी,धर्मेन्द्र लोधी, हल्के लोधी, सरबन रावत आदि द्वारा मंदिर पर पहुंचकर दबंगई दिखाते हुए बहा से हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन से बेड़िया समाज ने उनकी कुलदेवी के पवित्र स्थान को हड़पने से बचाने की न्यायिक गुहार लगाई हैं साथ ही दबंग लोगों के वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की हैं।