अवैध रेत से भरे डंपर ने छात्र को रौंदा, मौत | khaniyadhana

Bhopal Samachar
खनियांधाना। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेेत्र के ग्र्राम भरतपुरा में आज एक डम्फर चालक ने तेज गति से चलाते हुए एक स्कूली छात्र में टक्कर मार दी जिससे छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से डम्फर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।

जानकारी के अनुसार आज सुबह स्कूल से कोचिंग पडऩे जा रहे छात्र राहुल पाल निवासी ग्राम भरतपुरा को रेत भर कर जा रहे डम्फर चालक ने तेज गति से चलाते हुए छात्र राहुल में टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।