कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के लुकवासा क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते दो माह पूर्व एक प्रेमी जोडे ने परिवार को छोडकर भाग कर शादी कर ली। उसके कुछ दिनों बाद दोनों बालिग होने के चलते अपने घर पर आकर रहने लगे। परंतु आज तो युवती के परिजनों ने हद पार कर दी। और फिल्मी स्टाईल में युवक के घर आ पहुंचे। जहां पहुंचकर परिजनों ने जमकर कहर बरफाया। उसके बाद चाकू की नोक पर युवती को अपने साथ लेकर फरार हो गए। इस मामले की शिकायत पीडित पक्ष ने पुलिस चौकी लुकवासा में की। जहां पुलिस मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रही है।
जानकारी के अनुसार लुकवासा निवासी रानू पुत्र महेन्द्र रघुवंशी ने आरोन निवासी रानी पुत्री मलखान यादव उम्र 22 साल के साथ बीते 18 फरवरी को परिवार के खिलाफ जाकर घर से भागकर शादी कर ली। शादी के बाद दोनों भागते रहे। उसके बाद कुछ दिनों से उक्त दोनों दो माह से युवक अपने घर लुकवासा आ गया। जहां आकर दोनों अपने परिवार के साथ पति पत्नि के रूप में रहने लगे। उसके बाद आज दोपहर युवती के परिजन फिल्मी स्टाईल में तीन गाडियों से आए और युवती के घर आकर फिल्मी स्टाईल में युवती की सास गुडडी बाई की गर्दन पर चाकू रखा और फिल्मी स्टाईल में ही युवती को गाडी में डालकर अपने साथ ले गए।
युवक रानू का आरोप है कि उक्त आरोपीयों ने उसकी मां के साथ मारपीट की तथा उसके घर की अलमारी में रखे युवती के कागजात सहित पूरा सामान अपने साथ ले गए। इस मामले में पीडित युवक ने लुकवासा चौकी में कोर्ट की नोटरी में शादी के दस्तावेज भी दिए। इस मामले में चौकी प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया है कि उक्त युवती की गुमशुदगी आरोन थाने में दर्ज है। जहां पुलिस आज युवती के घर पहुंचकर उक्त युवती को दस्तयाब कर लेगी। उसके बाद जो युवती बयान देगी उस आधार पर कार्यवाही की जाएगी।