शिवपुरी। नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा पोहरी महिला मण्डल द्वारा पोहरी में आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बोलते हुये विकासखण्ड शि्क्षा अधिकारी मोतीलाल खंगार ने कहा कि वायू प्रदूषण की रोकथाम हेतु वृक्षारोपण आवश्यक है। स्वच्छ पर्यावरण ही स्वस्थ देश की पहचान है यदि हमारे आस पास का वातावरण स्वच्छ होगा तो हम सभी स्वस्थ रहेगे और जब हम स्वयं स्वस्थ रहेंगे तो अवश्य ही हमारी ऊर्जा शक्ति के उपयोग से देश का विकास होगा और देष का विकास होगा तब ही हमारा देश स्वस्थ व समृद्ध देश कहलायेगा।
श्री खंगार ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र देश के युवाओ कों विशेष कर ग्रामीण युवाओं को प्रधान मंत्री जी के स्वच्छ भारत निर्माण के मिशन में जोडने का सराहनीय प्रयास कर रहा है युवाओं को चाहिये कि वह वर्ष में कम से कम सौ घन्टे श्रमदान के रूप मे देश को स्वच्छ बनाने में दें। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर मालार्पण से किया गया इस नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी की ओर राजेन्द्र विजयवर्गीय ने विश्व पर्यावरण दिवस के जानकारी देते हुये कहा कि हमें अपने जीवन में कम से कम 10 पोघे अवश्य ही रोपित कर उनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी लेना चाहिये।
कार्यक्रम समन्वयक वीरेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र ग्रामीण युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन करते हुये श्री हेमन्त भार्गव ने कहा कि युवा भी एक वायु के समान होता है यदि वह चाहे तो हमारे देष को सभी प्रकार के प्रदुशण से मुक्त करा सकता है इस अवसर पर विशेष अतिथि आशुतोष जैमनी ने कहा कि हमें पर्यावरण की रक्षा हेतु पोलीथिन के उपयोग से बचना चाहिये आज पर्यावरण प्रदुशण का मुख्य कारण पोलीथिन है।
घनश्याम दास ओझा ने कहा कि आज कम वर्षा होने का भी मुख्य कारण जंगलों का नष्ट होना है इसलिये प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिवर्ष कम से कम एक पोधारोपित करना चाहिये इस अवसर पर भारत मित्तल, मनोज त्रिवेदी योगेश शाक्य ,सुश्री सुनीता झा श्रीमती बन्दना गुप्ता आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
श्री खंगार ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र देश के युवाओ कों विशेष कर ग्रामीण युवाओं को प्रधान मंत्री जी के स्वच्छ भारत निर्माण के मिशन में जोडने का सराहनीय प्रयास कर रहा है युवाओं को चाहिये कि वह वर्ष में कम से कम सौ घन्टे श्रमदान के रूप मे देश को स्वच्छ बनाने में दें। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर मालार्पण से किया गया इस नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी की ओर राजेन्द्र विजयवर्गीय ने विश्व पर्यावरण दिवस के जानकारी देते हुये कहा कि हमें अपने जीवन में कम से कम 10 पोघे अवश्य ही रोपित कर उनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी लेना चाहिये।
कार्यक्रम समन्वयक वीरेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र ग्रामीण युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन करते हुये श्री हेमन्त भार्गव ने कहा कि युवा भी एक वायु के समान होता है यदि वह चाहे तो हमारे देष को सभी प्रकार के प्रदुशण से मुक्त करा सकता है इस अवसर पर विशेष अतिथि आशुतोष जैमनी ने कहा कि हमें पर्यावरण की रक्षा हेतु पोलीथिन के उपयोग से बचना चाहिये आज पर्यावरण प्रदुशण का मुख्य कारण पोलीथिन है।
घनश्याम दास ओझा ने कहा कि आज कम वर्षा होने का भी मुख्य कारण जंगलों का नष्ट होना है इसलिये प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिवर्ष कम से कम एक पोधारोपित करना चाहिये इस अवसर पर भारत मित्तल, मनोज त्रिवेदी योगेश शाक्य ,सुश्री सुनीता झा श्रीमती बन्दना गुप्ता आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।