शिवपुरी। 2 जुलाई को शिवपुरी में होने बाले व्रहद व्रक्षारोपण कार्यक्रम में शहर के लोग बढ चढ कर भाग ले रहे है। युवा समाजसेवी अर्पित शर्मा की पहल रंग ला रही है। जिसके चलते आज जिला आबकारी अधिकारी वंदना पाण्डेय का पूरा परिवार इस व्रक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होने अशोकनगर से शिवपुरी आया है।
2 जुलाई को अर्पित शर्मा और उनके साथियों द्वारा आयोजित व्रक्षारोपण कार्यक्रम में जिला आबकारी अधिकारी वंदना पाण्डेय के रिश्तेदार और परिवार के लौग आज शिवपुरी पहुंचे है। जिसमें दीदी डॉ विनीता श्रीवास्तव, जीजाजी रविन्द्र श्रीवास्तव उनकी पुत्री वनिशा श्रीवास्तव जो कि अशोकनगर में चिकित्सक है आज इस व्रक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होने शिवपुरी आ गए है।
आज उनके द्वारा एड एसपी स्व विपुल पाण्डेय तथा उनके माता पिता स्वं श्रीमति सावित्री सक्सेना,स्व जेपी सक्सेना की स्म्रति में व्रक्षारोपण किया गया। इस क्रम में जिला एक्साईज अधिकारी वंदना पाण्डेय, उनके पुत्र वरूण पाण्डेय ने अपने दादा स्वं रामदयाल पाण्डेय और दादी शांति देवी पाण्डेय की स्म्रति में व्रक्षारोपण का लक्ष्य रखा है।
फिजीकल क्षेत्र से मुक्तिधाम तक 7 किमी के इस व्रक्षारोपण कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए एक्साईज अधिकारी वंदना पाण्डेय ने अपनी और से 50 पेड लगाने और उनके ट्रीगार्ड आयोजन समिति को देने की बात कही है। इसके साथ ही एक्साईज कार्यालय में पदस्थ राकेश राणा,सहायक जिला आबकारी अधिकारी, महेश गौड सहायक जिला आबकारी अधिकारी, रामकुमार सूत्रधार, रामप्रताप शर्मा आबकारी उपनिरीक्षक, अशोक शर्मा आबकारी उपनिरीक्षक, संदीप लोहानी आबकारी उपनिरीक्षक, अनिरूद्ध खानवलकर आबकारी उपनिरीक्षक राहुल गुप्ता आबकारी उपनिरीक्षक नीरज त्रिवेदी आवकारी उपनिरीक्षक इससे हटकर 10 ट्री गार्ड देकर 10 पेड इस कार्यक्रम में लगाएंगे।
इस कार्यक्रम के आयोजक अर्पित शर्मा ने बताया है कि यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे प्रारंभ होगा। जिसमें समस्त अधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थिति होकर इस पुन्य कार्य के भागीदार बनेंगे। आयोजक समिति ने इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।