शिवपुरी। जब से नवागत पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने शिवपुरी जिले की कमान संभाली है। पुलिस एक्शन मूड में है। इसी के चलते आज यातायात प्रभारी रणवीर कुमार यादव ने एक्शन मूड में आते ही गााडियों से यातायात थाने को भर दिया। ताबडतोड कार्यवाही करते हुए सूवेदार रणवीर कुमार यादव ने नो एन्ट्री में घुसे ट्रक चालकों को निशाना बनाया है। इस कायवाही से शहर के ट्रक चालकों में हडकंप मच गया।
सूवेदार रणवीर कुमार यादव ने बताया है कि बीते कुछ दिनों से शहर में नो एन्ट्री के बाद भी बढे ट्रक आ रहे थे। जिसको लेकर हमारी टीम आज सक्रिय हुई और नो एन्ट्री में आए ट्रकों को थाने में रखबाया। जहां पुलिस ने चार ट्रकों पर चालनी कार्यवाही को अंजाम दिया। साथ ही ट्रक चालकों को हिदायत दी कि अगर अब शहर में कोई भी ट्रक नो एन्ट्री में मिला तो फिर खेर नहीं।
इसके साथ ही सूबेदार रणवीर कुमार ने बिना नंबर की बाईकों को भी चालनी कार्यवाही की जद में लिया। इस दौरान बिना नंबर की बाईकों से घूम रहे बाईकार्सो की बाईकों को थाने लाकर पहले उनपर चालनी कार्यवाही की। उसके बाद बाईक पर नंबर प्लेट लगाने बाले को बुलाकर बाईकों पर पुलिस के सामने ही नंबर डलाए। उक्त कार्यवाही से बाईकर्सो में हडकंप मचा हुआ है। यहां बता दे कि शहर में कुछ असमाजिक तत्व इन दिनों सक्रिय है जो बुलेट में फटाके बाले साईंलेसर लगाकर घूम रहे है। जिस पर कार्यवाही न होने से यह सक्रिय हो गए है। जिसके चलते यह शहर में बैखोफ घूम रहे है। जो कोचिंग जाने बाली छात्राओं को परेशान करते है। इन पर भी पुलिस को कार्यवाही करना बहुत जरूरी है।