पंजाब में शिवपुरी का झंडा बुलंद: राष्ट्रीय यूथ प्रतियोगिता में जीते 6 गोल्ड मेडल | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पंजाब के अमृतसर में 6वीं राष्ट्रीय यूथ रूलर गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में शिवपुरी जिले से आठ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छह खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीतकर शिवपुरी का गौरव राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है।

प्रतियोगिता में उम्र के आधार पर अलग-अलग वर्ग की दौड़ में शिवपुरी के तीन खिलाड़ी सुनील, पायल और दिव्यांक ने सोना जीता है। इसी तरह डिस्कस थ्रो में रोहित, गोला व भाला फेंक में अनिल व शुभम ने बेहतर प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल हासिल किया है।

खिलाड़ियों के साथ अमृतसर स लौटे कोच पवन शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता 31 मई से 2 जून तक आयोजित की गई है। प्रतियोगिता में शामिल आठ में से छह खिलाड़ियों ने गोल्ड मैडल जीता है। दौड़ के साथ-साथ कबड्‌डी, बेडमिंटन आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। परिणाम जारी होने के साथ खिलाड़ियों को गोल्ड मैडल दिए गए। साथ ही सर्टिफिकेट कोरियर के माध्यम से खिलाड़ियों के घरों पर भिजवाए जाएंगे।

भाला फेंक प्रतियोगिता में शुभम को मिला गोल्ड मेडल तो वही 17 साल बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ में सुनील रावत ने गोल्ड मैडल जीता। इसी तरह 17 साल बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड़ में पायल सगर और 17 साल बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में दिव्यांक सिंह तोमर ने गोल्ड हासिल किया है।

इसके अलावा 17 साल बालक वर्ग की डिस्कस थ्रो में रोहित जोशी, बालक वर्ग की गोला फेंक प्रतिस्पर्धा में अनिल रावत और बालक वर्ग में हुई भाला फेंक प्रतियोगिता में शुभम राठौर ने गोल्ड जीता है।

अब नेपाल में होगी इंटरनेशनल प्रतियोगिता

राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के बाद अब इंटरनेशनल प्रतियोगिता नेपाल में आयोजित की जाएगी। गोल्ड मैडल जीतने वाले खिलाड़ी उक्त प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें आने-जाने और रहने का खर्चा स्वयं वहन करना पड़ेगा। पवन शर्मा ने बताया कि खिलाड़ियों को अलग-अलग खेलों में पारंगत किया जा रहा है। ताकि देश व विदेशों में भी शिवपुरी के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकें।